शहर के नैपुरा मार्ग पर बने गहरे गड्ढे और जलजमाव से नाराज़ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अजय फौजी ने अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने गंदे सीवर के पानी में लेटकर प्रशासन की नींद तोड़ने की कोशिश की और सड़क की दुर्दशा पर सवाल उठाए।स्थानीय लोगों की माने तो नैपुरा मार्ग पर महीनों से सड़क जर्जर है और बारिश के बाद हालात और खराब हो गए हैं। गड्ढों में सीवर का पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है।
अ जय फौजी ने कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ, जिससे मजबूर होकर उन्हें यह प्रदर्शन करना पड़ा।अजय फौजी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सड़क मरम्मत और जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई, तो वह स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बड़ा जन आंदोलन करेंगे।प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी मौके का मुआयना करने तक नहीं आते और जनता गंदगी और दुर्घटनाओं के बीच जीने को मजबूर है।