प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 जुलाई को देश को तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देने जा रहे हैं। ये ट्रेनें वर्चुअल माध्यम से बिहार के मोतिहारी में आयोजित जनसभा के दौरान दोपहर 12 बजे रवाना की जाएंगी। ये ट्रेनों का संचालन पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई अहम स्टेशनों जैसे वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, और पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर किया जाएगा।इन ट्रेनों की सबसे खास बात यह है कि ये गैर-वातानुकूलित (नॉन-AC) होंगी, जिनमें केवल स्लीपर और जनरल कोच होंगे, और इन्हें मध्यम और निम्न आयवर्ग के यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
रेलवे ने इसे वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद आम जनता के लिए नई क्रांतिकारी पहल बताया है।प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल शुभारंभ के दौरान वाराणसी कैंट स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत की व्यापक तैयारियां की गई हैं। प्लेटफॉर्म नंबर 6-7 से स्थानीय जनप्रतिनिधि ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने मंच निर्माण व अन्य व्यवस्थाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी है।इन ट्रेनों के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल और उत्तर बिहार के सुदूर जिलों को राजधानी से जोड़ने, और तीर्थ स्थलों की आसान व किफायती यात्रा सुनिश्चित करने का बड़ा उद्देश्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं।