श्रावण मास के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से गर्भगृह में पूजन-अर्चन किया और लोककल्याण की कामना की। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में भक्तों ने 'हर-हर महादेव' के जयघोष लगाए जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने काशी के कोतवाल माने जाने वाले काल भैरव मंदिर में भी विधिवत दर्शन-पूजन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि पूरे श्रावण मास के दौरान काशी आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो। उन्होंने सुरक्षा, शौचालय, जल सेवा, छाया, स्वास्थ्य सुविधा और दर्शन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीएम योगी के इस दौरे में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, विधायक सुशील सिंह और विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत पुलिस लाइन हैलीपैड पर किया गया, जिसके बाद वे सर्किट हाउस रवाना हुए। अपने प्रवास के दौरान वे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही वह 18 जुलाई से शुरू हो रहे नशा मुक्ति समिट की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। रात का विश्राम मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में करेंगे और दौरे के दूसरे दिन बिरसा मुंडा पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे।