उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद वाराणसी के बैनर तले आज शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।इस धरने का नेतृत्व जिला संयोजक कैलाश नाथ यादव ने किया। उन्होंने कहा कि 2005 के पहले नियुक्त शिक्षकों को अब तक पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया गया है, जबकि यह उनका वैधानिक अधिकार है।उन्होंने यह भी कहा कि परिषदीय शिक्षकों को गर्मी, सर्दी और अन्य अवकाशों का लाभ मिलना चाहिए और वह सेवा पुस्तिका में दर्ज भी किया जाना चाहिए।
शिक्षक सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक की ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें गैर-शैक्षणिक और अतिरिक्त कार्यों में लगाया जा रहा है, जिससे मानसिक तनाव और पारिवारिक असंतुलन बढ़ रहा है।शिक्षकों की प्रमुख मांगों में भर्ती में कार्यरत शिक्षकों को वरीयता देना और वेतन विसंगतियों को जल्द से जल्द दूर करना शामिल है।धरने में प्रमुख शिक्षकों – अनूप कुमार सिंह, शशिकांत सिंह, मनोज मिश्रा, दुर्गा सिंह, शशि सिंह और अन्य सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।धरना समाप्ति के बाद शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी – अगर जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।