बॉलीवुड और हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर सोमवार को गुरुग्राम में जानलेवा हमला हुआ। अज्ञात बदमाशों ने बादशाहपुर एसपीआर रोड के पास उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। राहत की बात है कि राहुल इस हमले में सुरक्षित बच निकले हैं।घटना के समय राहुल किसी निजी कार्य से बाहर निकले थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने अचानक गोलियों की बौछार कर दी और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।राहुल फाजिलपुरिया का नाम हाल ही में यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ सांपों के ज़हर और शूटिंग मामलों को लेकर चर्चा में आया था। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर चुकी है।पुलिस इस हमले के पीछे की वजह की जांच कर रही है — क्या यह पुरानी रंजिश है या किसी गैंग की धमकी?
Tags
Trending