"समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन वाराणसी में सेवा और संकल्प के साथ मनाया गया।शिवपुर विधानसभा प्रभारी व पार्टी के प्रदेश सचिव राजू यादव के नेतृत्व में कबीर चौरा स्थित पिपलानी कटरा की मलिन बस्ती में बच्चों को पढ़ाई किट वितरित की गई।इस किट में स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल बॉक्स, रबर और रूल जैसी आवश्यक सामग्री दी गई, ताकि शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित किया जा सके।राजू यादव ने कहा कि जब सरकार स्कूलों को बंद करने में लगी है,
तब समाजवादी कार्यकर्ता शिक्षा के द्वार खोलने में जुटे हैं।कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव की लंबी उम्र की कामना करते हुए केक काटा गया और बच्चों के बीच वितरित किया गया।इस अवसर पर राजू यादव, विकास यादव बच्चा, संदीप यादव, मनोज यादव, नीलू मंडानी, सौरभ कसेरा, रोहित यादव, सूरज यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सच्चे समाजवादी तरीके से जन्मदिन को सेवा दिवस बनाकर एक बार फिर यह संदेश दिया गया— शिक्षा से ही भविष्य बनता है।"