महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हो रहे हमलों के खिलाफ वाराणसी में शुक्रवार को समाजवादी यूथ ब्रिगेड ने विरोध प्रदर्शन किया। वरुणा शास्त्री घाट पर यूथ ब्रिगेड ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि दोनों नेता काशी आए तो उनका "जूतों की माला" से स्वागत किया जाएगा।यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता आलोक सौरभ ने कहा कि महाराष्ट्र में जो हिंसा हो रही है, वह भाजपा की विभाजनकारी नीति का परिणाम है। उन्होंने राज और उद्धव ठाकरे को 'जाहिल और आताताई' करार देते हुए कहा कि हिंदी भाषियों का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आलोक ने कहा कि यदि राज ठाकरे काशी आए तो समाजवादी कार्यकर्ता उन्हें जूतों की माला पहनाएंगे। जीशान अंसारी ने मनसे कार्यकर्ताओं पर हिंदी भाषियों की संपत्तियों पर हमला करने और उन्हें डराने-धमकाने का आरोप लगाया।जीशान ने आरोप लगाया कि यह देश को बांटने की साजिश है। अगर महाराष्ट्र में अराजकता नहीं रुकी तो समाजवादी पार्टी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।कार्यक्रम में समाजवादी यूथ ब्रिगेड के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और विरोध के दौरान "हिंदी भाषियों का अपमान बंद करो" जैसे नारे भी लगाए गए।