उत्तराखंड पुलिस ने राज्य में फर्जी बाबाओं के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू करते हुए ‘ऑपरेशन कालनेमी’ नामक विशेष कार्रवाई की शुरुआत की है।अभियान के पहले दिन देहरादून और हरिद्वार में 38 फर्जी बाबाओं को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए लोगों में एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार ये सभी व्यक्ति साधु-संतों का भेष धारण कर धार्मिक आस्था का लाभ उठाते हुए आम जनता को ठगने का काम कर रहे थे।‘ऑपरेशन कालनेमी’ का उद्देश्य ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करना है जो धर्म की आड़ में लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और राज्यभर में ऐसे फर्जी बाबाओं की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Trending