भाजपा अध्यक्ष की तलाश तेज़: जुलाई में हो सकती है घोषणा, कई दिग्गज रेस में

भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की सुगबुगाहट तेज़ हो गई है।सूत्रों की मानें तो पार्टी अध्यक्ष के नाम की घोषणा जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में की जा सकती है।इसके लिए दिल्ली में एक अहम बैठक या फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की औपचारिक बैठक बुलाए जाने की संभावना जताई जा रही है।लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कौन होगा भाजपा का अगला अध्यक्ष?

राजनीतिक गलियारों में कई नामों की चर्चा जोरों पर है भूपेंद्र यादव, जिन्हें संगठन और चुनावी रणनीति में माहिर माना जाता है।विनोद तावड़े, जो पहले संगठन महासचिव के तौर पर अहम भूमिका निभा चुके हैं।अनुराग ठाकुर, युवा चेहरा, दमदार वक्ता और केंद्र की राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाले नेता।वहीं ओम माथुर और सुनील बंसल जैसे नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनकी संघ पृष्ठभूमि और संगठन में गहरी जड़ें हैं।फिलहाल पार्टी की ओर से किसी नाम की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पार्टी के अंदरखाने हलचल तेज़ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post