वाराणसी में प्रशासन सख्त हो गया है। अब अगर नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए तो उनके अभिभावकों पर सीधे दर्ज होगा मुकदमा।स्कूल खुलते ही शहर की सड़कों पर नाबालिगों को बाइकों और स्कूटी पर फर्राटा भरते देखा जा रहा है बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट और बिना ट्रैफिक नियमों की परवाह के।
जनवरी से जून 2025 के बीच वाराणसी में सड़क हादसों में 105 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें अधिकांश मौतें हेलमेट न पहनने के कारण हुई हैं।मोटर वाहन अधिनियम साफ कहता है,18 साल से कम उम्र के किशोर सिर्फ गियरलेस दोपहिया वाहन चला सकते हैं वह भी तब, जब वैध लाइसेंस हो।अब पुलिस सिर्फ चालान नहीं काटेगी, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी तय करेगी। नियम तोड़ोगे तो अब कार्रवाई तय है।
Tags
Trending