विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर प्रतिदिन होने वाली मां गंगा की आरती का स्थान चौथे दिन भी बदला गया। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुका है, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र आरती स्थल को एक बार फिर बदलना पड़ा है।अब मां गंगा की आरती गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर आयोजित की जा रही है।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि पिछले चार दिनों से आरती अलग-अलग स्थानों पर कराई जा रही थी, लेकिन अब नियमित रूप से आरती कार्यालय की छत से ही होगी।उन्होंने कहा कि दशाश्वमेध घाट पर जगह की कमी और जलभराव के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। गंगा सेवा निधि आरती की परंपरा को निरंतर बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।