थाना सिगरा पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल व रिवाल्वर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अमूल डेयरी रेलवे कालोनी थाना सिगरा कमि० वाराणसी से अभियुक्त खुर्शीद आलम को 01 अदद पिस्टल 0.32 बोर नाजायज व 01 अदद देशी रिवाल्वर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 0.32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी व बरादमगी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त पूछताछ पर बता रहा है कि मेरे झोले में 01 अदद पिस्टल व 01 अदद रिवाल्वर व 02 अदद जिंदा कारतूस 0.32 बोर है। मैं असलहें बिहार से लाकर बेचता हूँ और आज मैं खरीददार की तलाश में था कि मुझे पकड़ लिया गया ।