प्रख्यात कथा मर्मज्ञ पं. श्रीकांत शर्मा 'बालव्यास' आगामी श्रावण मास में काशी में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करायेंगे। काशी सत्संग सेवा समिति के तत्वाधान में काशी में होने वाली यह कथा इस बार श्री श्याम मंडल ट्रस्ट द्वारा आयोजित होगी।
कथा महमूरगंज स्थित शुभम लान में आगामी 28 जुलाई से 4अगस्त तक आयोजित होगी। कथा का रसपान अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक परम पूज्य बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा करायेंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 3:00 से सायं काल 6:00 बजे तक होगी। उक्त जानकारी समाज सेवी दीपक बजाज व श्री श्याम मंडल ट्रस्ट के मंत्री राजेश तुलस्यान ने संयुक्त रूप से दी । बैठक की अध्यक्षता बैजनाथ भालोटिया व दीपक बजाज ने की।बैठक में मुख्य रूप से रमेश कुमार चौधरी दीपक बजाज , राजेश तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, अवधेश खेमका , बैजनाथ भालोटिया सहित बड़ी संख्या में समाज के विशिष्टजन उपस्थित रहे।