राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय पर फेरी-पटरी व्यवसायियों ने पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन किया।जनसुनवाई के दौरान संगठन ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को ज्ञापन सौंपा
और वेंडिंग जोन की बहाली और उचित कार्यस्थल दिए जाने की मांग की। नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर वेंडिंग जोनों का पुनः निरीक्षण कर सूचीबद्ध किया जाएगा और पुलिस कमिश्नर से वार्ता कर कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।