कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का काशी दौरा आज तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और कहा, "बड़ा आनंद आया।"मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बनारस के विकास से संतुष्ट होना या न होना
यहां के मतदाताओं पर निर्भर करता है।बिहार चुनाव से जुड़े सवालों पर उन्होंने बोलने से इनकार कर दिया।दिग्विजय सिंह के दौरे को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत भी किया।