सपा सांसद डिंपल यादव पर कथित आपत्तिजनक बयान मामले में महिला कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

 सपा सांसद डिंपल यादव पर कथित आपत्तिजनक बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ देशभर में विरोध तेज हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को वाराणसी में समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और सिगरा थाने में मौलाना के खिलाफ तहरीर दी। प्रदर्शन के दौरान सपा महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी की तस्वीर पर कालिख पोतकर विरोध जताया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। 

महिलाओं ने कहा कि डिंपल यादव पर दिया गया बयान केवल एक सांसद नहीं, बल्कि पूरे नारी सम्मान पर हमला है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि ऐसे बयानों से देश की बेटियों और महिलाओं का अपमान किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मौलाना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए। इस पूरे मामले में सपा महिला मोर्चा की ओर से थाने में लिखित तहरीर दी गई है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post