प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 51वें दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह 2238 करोड़ रुपये की लागत वाली 54 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
इसमें 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और 38 का शिलान्यास शामिल है। वाराणसी मंडल के आयुक्त एस. राजलिंगम ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री की ओर से जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा, उनमें सबसे बड़ी योजना चांदपुर से भदोही को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क है। यह सड़क 266 करोड़ रुपये की लागत से बनी है और इसकी लंबाई 35 किलोमीटर है। यह मार्ग चांदपुर से लोहता होते हुए भदोही तक जाएगा, जो क्षेत्रीय संपर्क और यातायात को बेहद सुगम बनाएगा। प्रधानमंत्री मोदी सेवापुरी के बनौली गांव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जहां हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।
इस दौरान प्रधानमंत्री 637 करोड़ रुपये की लागत वाली 16 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। एक महत्वपूर्ण परियोजना सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थान परिसर में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल है, जिसका शिलान्यास भी स्वयं प्रधानमंत्री ने किया था। 50 करोड़ की लागत से बने इस मेडिकल कॉलेज में 45 से अधिक बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शेष कार्यों को भी युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान और कार्यक्रम स्थलों की सजावट आदि की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंप दी गई है।