काशी क्षेत्र में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सिगरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को 30 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से एक टोयोटा इनोवा कार भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल गांजे की तस्करी में किया जा रहा था।
पुलिस उपायुक्त जोन-काशी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत एनईआर पार्क के पास सिगरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति इनोवा कार में अवैध गांजा लेकर चंदौली की ओर जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार को रोका और सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की। प्रारंभ में दोनों ने गाड़ी के खराब होने की बात कही, लेकिन जब डिग्गी खोलने को कहा गया तो वे घबरा गए और गांजा ले जाने की बात कबूल कर ली। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें दो सफेद बोरियों में कुल 31 पैकेट गांजा पाया गया, जो सीट, दरवाजे और डिग्गी में छुपा कर रखा गया था।