वाराणसी में निकली भव्य चौरसिया दिवस नागपंचमी शोभायात्रा

 नया पानदरीबा तिराहा, कालिमहाल चेतगंज से सामाजिक जनजागरण चौरसिया दिवस के अवसर पर पारंपरिक नागपंचमी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। यह शोभायात्रा हर वर्ष की तरह इस बार भी पूरे श्रद्धा और सामाजिक एकता के संदेश के साथ निकली। इस कार्यक्रम का नेतृत्व चौरसिया समाज भारत उत्तर प्रदेश वाराणसी के अध्यक्ष एवं नगर निगम के पूर्व उपसभापति ओमप्रकाश चौरसिया द्वारा किया गया। 

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी शोभायात्रा में शामिल होकर समाज को शुभकामनाएं दीं और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया।शोभायात्रा में बैंड-बाजे, ध्वज, जयकारों के साथ शिव-पार्वती की झांकी मुख्य आकर्षण रही। शिव-पार्वती घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे, जिनके दर्शन के लिए मार्ग में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रा के मार्ग पर पुष्पवर्षा की गई और कई स्थानों पर शर्बत वितरण कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। शोभायात्रा लहंगपुरा, औरंगाबाद चौराहा, नीमा माता मंदिर होते हुए रामकुंड अखाड़ा पहुंचकर संपन्न हुई, जहां विधिवत पूजन-अर्चन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


Post a Comment

Previous Post Next Post