सावन के तीसरे सोमवार को काशी में भक्ति के बीच एक शर्मनाक घटना ने माहौल को अशांत कर दिया। राजातालाब क्षेत्र में एक युवती ने कांवड़ यात्रा में शामिल भगवा वस्त्रधारी युवक पर अश्लील हरकत, पीछा करने और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।
युवती के अनुसार, युवक ने पहले उस पर भद्दी टिप्पणियां कीं और फिर आपत्तिजनक इशारे किए। विरोध करने पर मारपीट की और उसकी दादी से भी दुर्व्यवहार किया गया। पीड़िता ने मीडिया को CCTV फुटेज भी दिखाने का दावा किया है जिसमें आरोपी युवक उसे पीछा करते और विवाद होते देखा जा सकता है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर पीटा और हंगामा शुरू हो गया।
पहले यह मामला कांवड़िए के साथ मारपीट का लग रहा था, लेकिन युवती के सामने आने और सबूत पेश करने के बाद पूरा घटनाक्रम पलट गया। अब सवाल उठ रहा है कि क्या कुछ लोग धार्मिक यात्रा की आड़ में गलत मंशा से शामिल हो रहे हैं? पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज और युवती के बयान के आधार पर IPC की धारा 354, 509, 323, 506 के तहत मामला दर्ज हो सकता है। यदि लड़की नाबालिग पाई जाती है तो POCSO एक्ट भी लगाया जा सकता है।