तितली गैंग के संचालक सचिन रावत को मुठभेड़ में लगी गोली, साथी समीर भी गिरफ्तार

 पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात तितली गैंग का संचालन करने वाला सचिन रावत पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है। उसे पैर में गोली लगी है और उसका साथी समीर भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड इलाके में बंद मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले इन्हीं दोनों का हाथ था।

 पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में थी। सचिन रावत पर पहले से 16 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं। समीर पर भी 9 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। फिलहाल सचिन का इलाज पुलिस निगरानी में कराया जा रहा है और आगे की पूछताछ व विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस इस मुठभेड़ को तितली गैंग पर बड़ी कार्रवाई मान रही है। स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post