वाराणसी में शनिवार को सांय काल नगर के विभिन्न इमाम चौक पर ताजिया बैठी।नई सड़क कपड़ा मार्केट में बड़ी चपरखट्ट की ताजिया क्षेत्र में भ्रमण कर बैठी।कोदई चौकी पर छोटी चपरखट्ट की क्षेत्र में भ्रमण कर बैठी। लल्लापुरा में रांगे की एतिहासिक ताजिया बैठी। नया चौक दालमंडी में पीतल वाली ताजिया बैठी। कर्ण घंटा में ताजमहल ताजिया बैठी काशी पुरा में शीसम की ताजिया बैठी।
मोहर्रम की 9 तारीख की मगरिब की अजान होने के बाद इमाम चौक पर इमाम हुसैन का ताजिया बैठा दिया गया। इसी क्रम में रांगे की ताजिया। बुर्राख की ताजिया और नगीने की ताजिया पर अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी। वहीं काशी की प्रसिद्ध नगीने की ताजिया भी बाहर निकालकर इमाम चौक पर रखी गयी। वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाके में 9 मोहर्रम (शनिवार) की रात इमाम चौक पर ताजिए रखे गए। इस दौरान फिजा में इमाम हुसैन की सदा गूंजती रही। इमाम चौक पर जायरीन जियारत के लिए पहुंचे ।