विद्यालय बंदी व सरप्लस नीति के विरोध में शिक्षक नेताओं ने सांसद प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने वाराणसी के लोकसभा सांसद को संबोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को सौंपा। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल पेयरिंग अभियान और प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित किए जाने की नीति का विरोध किया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों और 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बिना प्रधानाध्यापक बनाए बंद किया जा रहा है। इससे हजारों विद्यालयों पर असर पड़ेगा और कई शिक्षकों को जबरन सरप्लस घोषित कर अन्यत्र भेजा जा रहा है।


ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पहले ही प्रदेश में करीब 20,000 विद्यालयों का संविलियन कर प्रधानाध्यापक के पद समाप्त किए जा चुके हैं। इस फैसले से न केवल बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ेगा, बल्कि हजारों रसोइयों की नौकरियों पर भी संकट खड़ा हो गया है। सनत कुमार सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि सरकार इस जनविरोधी नीति को तत्काल वापस ले और बच्चों के शिक्षा अधिकार और शिक्षकों के हितों की रक्षा करे।इस मौके पर अनूप सिंह, मनोज कुमार, राजेश सिंह, विजय लाल गुप्त, राज कुमार, प्रमोद सिंह, ललित सिंह समेत कई शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post