उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने वाराणसी के लोकसभा सांसद को संबोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को सौंपा। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल पेयरिंग अभियान और प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित किए जाने की नीति का विरोध किया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों और 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बिना प्रधानाध्यापक बनाए बंद किया जा रहा है। इससे हजारों विद्यालयों पर असर पड़ेगा और कई शिक्षकों को जबरन सरप्लस घोषित कर अन्यत्र भेजा जा रहा है।
Tags
Trending