मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद माझी के नेतृत्व में दशाश्वमेध घाट पर निषाद समाज की विशेष बैठक हुई। इसमें वाराणसी के समस्त निषाद समाज के लोग एवं पदाधिकारी गण उपस्थित हुए। बैठक का उद्देश्य मुख्य रूप से तेलिया नाला के समस्त माझी बंधु द्वारा अपनी नौका संचालन बंद करके गैर सामाजिक नौका संचालन का विरोध करना रहा। प्रमोद मांझी ने बताया कि वाराणसी के समस्त अधिकारी गण को इस समस्या को संज्ञान में देते हुए जल्द से जल्द इस समस्या में ठोस कार्रवाई की मांग हुई है।
गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से शासन प्रशासन द्वारा हम लोगों की नोका संचालन एवं क्रूज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है किंतु सरकारी क्रूज को संचालन की अनुमति प्राप्त है इन सब विषय पर विचार विमर्श किए जाने के लिए बैठक बुलाई गई है। बैठक में मुख्य रूप से राकेश निषाद,रामबाबू सहानी,मोनू साहनी, प्रदीप साहनी सहित बड़ी संख्या में नाविक मौजूद रहे।