बेनिया क्षेत्र में कुएं से मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप

बेनिया इलाके में स्थित अखाड़ा राम सिंह के पास मंगलवार सुबह एक पुराने कुएं में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव देखकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने आशंका जताई कि वह नगर निगम का सफाईकर्मी हो सकता है। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी शव को बाहर निकालने के लिए एन.डी.आर.एफ. की टीम को बुलाया गया, जिसने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए शव को कुएं से बाहर निकालाशव की हालत फूल जाने के कारण उसकी पहचान में कठिनाई हो रही है हालांकि, मौके पर पहुंचे नगर निगम के कुछ कर्मचारियों ने मृतक की पहचान विजय कुमार, निवासी सिगरा होने की आशंका जताई है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पहचान व मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post