आराजी लाइन क्षेत्र के भिखारीपुर प्राथमिक विद्यालय के बाहर की सड़क इन दिनों बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। गड्ढों से भरी यह सड़क बारिश के बाद कीचड़ और पानी से भर जाती है, जिससे स्कूली बच्चों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों और स्कूल प्रशासन ने कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।
हालात यह हैं कि पीडब्ल्यूडी और जल निगम एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ रहे हैं।पीडब्ल्यूडी अधिकारी आशुतोष सिंह का कहना है कि यह काम जल निगम का है, जबकि जल निगम के अधिकारी अभिमन्यु सिंह इसे पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी बता रहे हैं। विभागों की इस टालमटोल और आपसी तालमेल की कमी का खामियाजा आम लोगों और स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की जाए ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और आवागमन में सुविधा मिल सके।