नाबालिग किशोरी को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

रोहनिया थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी युवक कुणाल राजभर उर्फ कुन्नू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे मंगलवार सुबह करीब 11:10 बजे केशरीपुर इलाके से पकड़ा गया।यह मामला 15 मई 2025 को सामने आया था, जब पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को पड़ोसी युवक कुणाल बहला कर ले गया है। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस ने पहले ही अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया था। अब आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है। आरोपी कुणाल राजभर केशरीपुर गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ रोहनिया थाने में मामला दर्ज है।पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post