बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में ‘एम्प्लाई ऑफ द मंथ’ कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए दो वरिष्ठ अभियंताओं को महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान गगन कुमार सिंह (सीनियर सेक्शन इंजीनियर, लोको टेस्ट शॉप) और अविनाश कुमार (सीनियर सेक्शन इंजीनियर, डिज़ाइन) को प्रदान किया गया।महाप्रबंधक ने कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए उनके कार्य के प्रति समर्पण और उत्कृष्ट तकनीकी दक्षता की सराहना की। उन्होंने कहा कि “बरेका की प्रगति प्रत्येक कर्मचारी के समर्पण पर निर्भर है और ऐसे सम्मान समारोह कार्यस्थल पर सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करते हैं।
लोको टेस्ट शॉप में कार्यरत गगन कुमार सिंह डीजल एवं विद्युत इंजनों के परीक्षण में विशेषज्ञ माने जाते हैं। उन्होंने मोजाम्बिक को निर्यातित विद्युत इंजनों के ईएमडीईसी फीचर के परीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके पर्यवेक्षणीय कौशल और अनुभव ने परीक्षण प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक संचालित किया।वहीं डिज़ाइन विभाग में कार्यरत अविनाश कुमार ने मोजाम्बिक के लिए लोकोमोटिव निर्माण में आरडीएसओ और अन्य विक्रेताओं के साथ समन्वय स्थापित कर उत्पादन में उत्पन्न बाधाओं को सुलझाने में सक्रिय भूमिका निभाई। उनके प्रयासों ने बरेका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समयबद्ध सप्लाई में मदद की। सम्मान समारोह में बरेका के प्रमुख विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण और कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए पुरस्कार प्राप्त कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की।