अपना दल के खिलाफ गहरी साजिश, कार्यकर्ताओं के हित में हर मोर्चे पर डटकर लड़ेंगे

अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पार्टी के खिलाफ रची जा रही गहरी साजिश का खुलासा करते हुए कहा कि वे किसी भी दबाव की राजनीति से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने साफ किया कि पार्टी और कार्यकर्ताओं के हित में वे हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।राजातालाब क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित एक लान में आयोजित पार्टी की समीक्षा बैठक में आशीष पटेल ने कहा "हमारी पार्टी के बढ़ते जनाधार से कुछ लोग परेशान हैं और षड्यंत्र के तहत कार्यकर्ताओं पर हमले करवा रहे हैं। लेकिन हम कार्यकर्ताओं के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है, पहले भी साजिशें हुई हैं, लेकिन इस बार मामला ज्यादा गंभीर है। "हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। अपने बलबूते पर खड़े हैं और आगे भी अपने दम पर ही पार्टी को मजबूत करेंगे।"बैठक में आशीष पटेल ने यह भी कहा कि पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ा है, चाहे वह लोकसभा हो या विधानसभा—हर चुनाव में सीटों और वोट प्रतिशत में इज़ाफ़ा हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आने वाले समय के लिए सतर्क और संगठित रहने का आह्वान किया।समीक्षा बैठक में रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल और आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख महेंद्र पटेल समेत कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में पार्टी के हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर लड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Post a Comment

Previous Post Next Post