जनपद वाराणसी के ग्राम छिलोई, थाना चौबेपुर निवासी सुरेन्द्र राजभर, रामबृक्ष राजभर, भोला राजभर और छोटू राजभर पर 5 जुलाई 2025 को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।परिजनों का आरोप है कि आरोपितों ने पूर्व में भी धमकी दी थी और इसके संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हमले के बाद घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ज्ञापन में डॉ. राहुल राजभर (पूर्व प्रत्याशी), महेंद्र राजभर, डॉ. हरिकेश राजभर, अमित राजभर, ओमप्रकाश राजभर (आप), अशोक राजभर, विनोद राजभर, नेवी राजभर, संजू कुमारी, सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं। परिजनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच व न्याय की अपील की है।
Tags
Trending