राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट (Jansankhya Samadhan Foundation) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। इसमें संगठन ने देश में बढ़ती जनसंख्या और उससे उत्पन्न सामाजिक, आर्थिक व संसाधन संबंधी संकटों का हवाला देते हुए "जनसंख्या नियंत्रण कानून" को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की है।ज्ञापन में बताया गया कि देश की स्वतंत्रता के बाद से अब तक जनसंख्या में 4 गुना वृद्धि हो चुकी है, जो संसाधनों पर भारी दबाव डाल रही है। 820 करोड़ की क्षमता रखने वाले भारत की भूमि पर अब तक 146 करोड़ से अधिक लोग रह रहे हैं।
संगठन ने यह भी उल्लेख किया कि असमान जनसंख्या वृद्धि से देश में असंतुलन, बेरोजगारी, गरीबी, कुपोषण और धार्मिक असंतुलन जैसी समस्याएं गंभीर रूप ले रही हैं।ज्ञापन सौंपते समय जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से अपील की कि "जनसंख्या नियंत्रण कानून" को संवैधानिक मान्यता देकर लागू किया जाए, ताकि देश का संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके।ज्ञापन पर "राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट" के अनिल चौधरी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।