काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के के एन उडप्पा सभागार में आगामी 26 जुलाई 2025 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के संदर्भ में छात्र नेता विवेक सिंह अभिषेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की।
विवेक सिंह अभिषेक ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुनील देवधर उपस्थित रहेंगे। उनके साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पधारने वाली सम्मानित हस्तियाँ — भारतीय सेना के मेजर व जनरल, विधायक आदि इस समारोह की गरिमा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें छात्रों द्वारा देशभक्ति पर आधारित नृत्य, गीत व नाट्य प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी।काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित शिक्षकों,सेना के लोग,छात्रों एवं काशी के सम्मानित जनों को सम्मानित भी किया जाएगा। यह आयोजन न केवल वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करेगा, बल्कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सेवा-भावना को भी प्रेरित करेगा।