सावन मास के शुक्रवार और जुम्मा की नमाज़ को देखते हुए डीआईजी वाराणसी शिव हरी मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए रूट मार्च किया। यह रूट मार्च काशी विश्वनाथ धाम परिसर, चौक, दालमंडी, नई सड़क और गिरजाघर चौराहा तक किया गया।
रूट मार्च में आरएएफ (रिजर्व एक्शन फोर्स) के जवानों के साथ-साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। प्रमुख रूप से काशी जोन के टी स्वर्णन, एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी, चौक थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा, दशाश्वमेध थाना प्रभारी विजय द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं बल मौके पर मौजूद रहे। डीआईजी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं और नमाजियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।