जगद्गुरु रामानुज काशीपीठ सेवाश्रम के तत्वावधान में श्री भोगिशयन विष्णु मंदिर, अस्सी नगवाँ में परिक्रमा पथ निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर काशी के मेयर अशोक तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और भूमि पूजन विधि सम्पन्न कराई।मेयर अशोक तिवारी ने बताया कि यह कार्य गंगा तट पर स्थित भगवान श्री भोगीशयन विष्णु मंदिर की धार्मिक गरिमा को और भी भव्यता प्रदान करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्माण कार्य भक्तों के सहयोग से हो रहा है और इसके तीन महीने में पूर्ण होने की संभावना है। भूमि पूजन के दौरान जगद्गुरु स्वामी श्री ऋग्वेदाचार्य महाराज जी ने बताया कि 1954 में जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी द्वारा स्थापित लक्ष्मी नारायण मंदिर का परिक्रमा मार्ग अब तक पूर्ण नहीं हो पाया था। यह परियोजना उसी अधूरे कार्य को पूरा करने की दिशा में एक पावन पहल है। उन्होंने विश्वास जताया कि बसंत पंचमी तक परिक्रमा पथ बनकर तैयार हो जाएगा।