सोशल मीडिया पर वायरल एआई फोटो मामला: सांसद प्रिया सरोज ने दर्ज कराया मुकदमा


 

 मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज की एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से तैयार की गई फर्जी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में सांसद ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे उनकी छवि धूमिल करने की साजिश बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
वायरल तस्वीर में उन्हें क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ लंदन में दिखाया गया है,

जिसे उन्होंने फर्जी करार दिया है। सांसद ने कहा कि यह न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा से भी जुड़ा संवेदनशील मुद्दा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post