उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज, उपसभापति हरिवंश ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद देश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन ने इस मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है। धनखड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र सौंपा, जिसे मंज़ूरी दे दी गई है। इस्तीफे के साथ ही वह राज्यसभा के सभापति पद से भी हट गए हैं, क्योंकि उपराष्ट्रपति इस पद के पदेन अध्यक्ष होते हैं।


मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता उपसभापति हरिवंश ने की, हालांकि कुछ समय बाद सदन को स्थगित कर दिया गया। अब जब सभापति का पद रिक्त हो गया है, तो मानसून सत्र की कार्यवाही उपसभापति या राष्ट्रपति द्वारा अधिकृत किसी अन्य सदस्य द्वारा चलाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि धनखड़ हाल के महीनों में काफी सक्रिय रहे, लेकिन उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी। मार्च में एम्स में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें यात्राओं से परहेज की सलाह दी थी। जून और जुलाई में भी कई मौकों पर सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post