बाबा बटुक भैरव का भव्य वार्षिक गंडा श्रृंगार उत्सव संपन्न, गूंजा डमरू निनाद और भक्ति संगीत

 सावन मास के पावन अवसर पर मंगलवार को बाबा बटुक भैरव का भव्य वार्षिक गंडा श्रृंगार भक्ति और संगीत के साथ बड़े श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ। भोर बेला में बाबा का विशेष अभिषेक और पूजन संपन्न हुआ, जबकि रात्रिकालीन महा आरती का आयोजन महंत राकेश पुरी महाराज की अगुवाई में हुआ। पंचामृत स्नान के बाद बाबा बटुक भैरव का श्रृंगार बेला, नीलकंठ, जूही समेत विविध पुष्पों और सवा लाख गंडा से किया गया। 

आरती के समय डमरू दल के सदस्यों द्वारा किया गया डमरू निनाद वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। संध्याकालीन भजन संध्या गीतकार कन्हैया दुबे ‘केडी’ के संयोजन में संपन्न हुई, जिसमें अमलेश शुक्ला, स्नेहा अवस्थी, बाल कलाकार यथार्थ दुबे ने शिव पंचाक्षर स्तोत्र और काल भैरवाष्टकम से श्रोताओं को भाव-विभोर किया।


लोकगायिका अर्चना तिवारी, ओम तिवारी, संजीत सागर, प्रो. अजीत कुमार शुक्ला, पं. रमेश पांडेय, अरुण मिश्रा सहित कई कलाकारों ने देर रात तक अपनी प्रस्तुतियों से दरबार को गुंजायमान किया। वाद्य संगत में बबलू मिश्रा (तबला), संतोष मौर्य (कीबोर्ड), नसीम (ढोलक), विवेक (पैड) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।श्रद्धालुओं के लिए बाबा को चढ़ाया गया गंडा प्रसाद 27 जुलाई रविवार को वितरित किया जाएगा। सभी कलाकारों का महंत भास्कर पुरी महाराज की ओर से पुष्पहार, अंगवस्त्रम और प्रसाद देकर सम्मान किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post