जेड प्लस सुरक्षा की मांग को लेकर विश्व हिंदू रक्षा परिषद का प्रदर्शन

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने  जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता दर्जनों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।कार्यकर्ताओं ने परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही। उन्होंने मांग की कि गोपाल राय को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाए।

बताया गया कि गोपाल राय ने हाल ही में छांगुर बाबा द्वारा किए गए कथित धर्म परिवर्तन का खुलासा किया था, जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं।प्रदर्शन में शामिल विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि   “जो व्यक्ति हिंदू धर्म की रक्षा के लिए आवाज उठा रहा है, उसके जीवन की रक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।”प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कार्यकर्ताओं की चेतावनी है कि यदि सुरक्षा की मांग पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post