बुधवार को भारी बारिश ने जहां शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, वहीं लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता लोगों के लिए राहत लेकर आई। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने पाण्डेयपुर चौकी प्रभारी प्रवीण सचान और अपनी टीम के साथ मय फोर्स बारिश की परवाह किए बिना क्षेत्र में डटे रहे।जब आम लोग घरों में बारिश से बचाव कर रहे थे, तब पुलिसकर्मी छाते नहीं, बल्कि हौसले के साथ सड़कों पर गश्त कर रहे थे। थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, बाजार और जलभराव वाले क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई और ट्रैफिक व्यवस्था को खुद प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया।
स्थानीय निवासी रवि मिश्रा ने कहा, “जब सड़क पर चलना मुश्किल था, तब पुलिस हमें सुरक्षित करने में लगी थी। यह देख कर भरोसा और बढ़ा।”वहीं बुजुर्ग महिला शारदा देवी ने बताया, “पानी भरी गली में पुलिसवालों ने न सिर्फ रास्ता साफ करवाया, बल्कि बच्चों को स्कूल पहुंचाने में भी मदद की।”राजीव कुमार सिंह ने कहा, “बारिश हो या गर्मी, हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है। हमारी टीम ने पूरे समर्पण के साथ काम किया और आगे भी करती रहेगी।”जलभराव हटाने में निभाई भूमिकाबारिश से प्रभावित इलाकों में थाना पुलिस ने नगर निगम से समन्वय कर जल निकासी में सहयोग किया। स्कूल, अस्पताल और मुख्य मार्गों को प्राथमिकता देते हुए यातायात सुचारू रखने का प्रयास किया गया।प्रेरणा बना पुलिस का जज़्बा राजीव कुमार सिंह और उनकी टीम की तत्परता इस बात का प्रमाण है कि अगर सेवा का जज़्बा हो, तो हर आपदा में जनता की सुरक्षा संभव है। उनकी कार्यशैली अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणा है।