काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पास बारिश से गिरे पेड़, यातायात बाधित, चार घंटे बाद हुआ मार्ग साफ

शहर में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण गुरुवार सुबह काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सीर गेट के पास कबीर कॉलोनी के समीप लगभग 6 बजे दो पेड़ गिर गए। इनमें एक बबूल का और दूसरा आम का पेड़ था। गिरने वाले पेड़ों की वजह से मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया और स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।इसी दौरान विश्वास मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर, विज्ञान संस्थान के पास भी एक पेड़ गिरने की सूचना मिली, जिससे दूसरी दिशा का यातायात भी प्रभावित हुआ।

लंका निवासी पवन शर्मा ने बताया कि वह प्रतिदिन लंका से सीर गोवर्धन जाते हैं। लेकिन गुरुवार सुबह जब वह निकले, तो सीर गेट नंबर 4 के पास रास्ते में गिरे पेड़ के कारण पूरा आवागमन ठप हो गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत PWD कर्मचारियों को मौके पर भेजा। कर्मचारियों ने पेड़ की कटाई कर मार्ग को साफ किया, जिसमें लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगा।पवन शर्मा ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की है कि बीएचयू परिसर में जो पेड़ पुराने या क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें समय रहते छांट या हटा दिया जाए, जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना न हो।


Post a Comment

Previous Post Next Post