लोहता थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला पर पति से तलाक के बदले 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने और मोहल्ले के युवक के साथ फरार होने का आरोप लगा है।पीड़ित पति समसुद्दीन पुत्र मोहम्मद शरीफ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। समसुद्दीन का आरोप है कि उसकी पत्नी शबाना, बीते कुछ समय से घर में झगड़ा कर रही थी और मोहल्ले के लाइनमैन छोटक से पहले से संबंध थे। शिकायत के अनुसार, शबाना दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई।
इसके बाद फोन कॉल व मैसेज के जरिये 10 लाख रुपये की मांग की गई और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और 386 (जबरन वसूली), 506 (धमकी) सहित अन्य धाराओं में जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल कॉल डिटेल्स और डिजिटल सबूत खंगाल रही है।समसुद्दीन ने इसे धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से गंभीर मामला बताया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर रोष है और वे आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाएगा और पीड़ित को सुरक्षा भी दी जाएगी।