जिले में एक युवक ने थाने से लौटने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 25 वर्षीय दिलीप कुमार के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले दिलीप ने अपनी पैंट पर ही सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पुलिस पर मारपीट और 40 हजार रुपये लेकर छोड़ने का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पत्नी की शिकायत पर पुलिस दिलीप को थाने लाई थी। वहां दोनों पक्षों में समझौता कराया गया, जिसके बाद वह घर लौटा। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसने फांसी लगाकर जान दे दी।घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Tags
Trending