तलाक की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर दिखे गोविंदा, स्टाइलिश लुक में दिए पोज

एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में रिपोर्ट्स आईं कि सुनीता ने दिसंबर 2024 में बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है। आरोपों में क्रूअलिटी और अन्य महिलाओं से संबंध रखने जैसी बातें शामिल हैं। कोर्ट ने मई में गोविंदा को तलब किया था और जून से मामले को सुलझाने की कोशिश हो रही है, हालांकि दोनों पक्षों का आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।इसी बीच गोविंदा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

सफेद कपड़ों और सनग्लास में नजर आए एक्टर ने पैपराजी को मुस्कुराकर हाथ हिलाया और फ्लाइंग किस भी दी। इसके बाद वे एयरपोर्ट के अंदर चले गए।सोशल मीडिया पर उनके वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने उनके लुक की तारीफ की, तो कुछ ने आश्चर्य जताया कि क्या ये सच में गोविंदा हैं।जानकारों के अनुसार, अगर गोविंदा और सुनीता का तलाक होता है तो यह ग्रे डिवोर्स कहलाएगा। यानी जब कोई कपल 25 से 40 साल साथ रहने के बाद अलग होता है। अमेरिका और यूरोप में यह शब्द पहले से प्रचलित है और अब भारत में भी इस पर चर्चा बढ़ रही है। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post