दुर्गाकुंड स्थित माँ कुष्मांडा दुर्गा मंदिर में सात दिवसीय श्रृंगार महोत्सव इस बार और भी विशेष बन गया है। पहले तीन दिन जहाँ शास्त्रीय संगीत की स्वर लहरियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध किया, वहीं अब अगले चार दिन लोक संगीत की अमृतधारा बहाई जाएगी।श्रृंगार महोत्सव में देशभर से आए कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से माँ के चरणों में भक्ति अर्पित कर रहे हैं।
आयोजन की खासियत यह है कि यहां नए और युवा कलाकारों को भी अवसर मिलता है, जिससे वे अपने हुनर को मंच पर प्रस्तुत करते हैं और वरिष्ठ कलाकारों से सीख भी प्राप्त करते हैं।महंत पं. कौशलपति द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष प्रतिदिन माँ कुष्मांडा का अलग-अलग राजर्षि श्रृंगार किया जा रहा है। साथ ही कई पद्म अलंकृत कलाकारों की उपस्थिति से मंदिर प्रांगण में हर दिन कला और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।
Tags
Trending