मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि पालिका 1 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापित करेगी। साथ ही रेलवे स्टेशन और अन्य सरकारी व गैर-सरकारी स्थानों पर ‘मिर्जापुर’ की जगह ‘मीरजापुर’ नाम लिखने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नए नियम बनाए गए, जिनके तहत होटल, अस्पताल और बड़े दुकानदारों को निर्धारित शुल्क देना होगा।
दूधनाथ तिराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया।पालिका की दुकानों के लिए नए आवंटन नियम भी बनाए गए। दुकानों को न तो बेचा जा सकेगा और न ही किराए पर दिया जाएगा। तीन माह तक किराया जमा न करने पर आवंटन रद्द कर दिया जाएगा, और पालिका एक माह के नोटिस पर दुकान खाली करा सकेगी।बैठक में यह भी तय हुआ कि रेलवे को पालिका सीमा में भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा देना होगा। नालियों के ऊपर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाएगा। आगामी तीज पर्व पर घाटों की विशेष सफाई और सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में अधिशासी अधिकारी जी. लाल, पालिका कर्मचारी और सभासद मौजूद रहे।