कानपुर में बीबीए छात्रा पर आवारा कुत्तों का हमला, गाल और नाक बुरी तरह घायल इलाके में दहशत

कानपुर के श्याम नगर क्षेत्र में कॉलेज से घर लौट रही बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा वैष्णवी साहू पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। मुधवन पार्क के पास बंदरों और कुत्तों में झगड़े के दौरान तीन कुत्तों ने अचानक वैष्णवी पर हमला कर दिया और उसे सड़क पर गिराकर चेहरे व शरीर के कई हिस्सों पर बुरी तरह काट लिया।हमले में छात्रा का दाहिना गाल दो हिस्सों में फट गया और नाक का भी मांस नोच लिया गया। 

चीख सुनकर आसपास के लोग लाठी-डंडों के साथ दौड़े और कुत्तों को भगाया। तब तक वैष्णवी खून से लथपथ हो चुकी थी।परिवार के लोग उसे तुरंत कांशीराम अस्पताल ले गए, जहां उसके चेहरे पर करीब 17 टांके लगाए गए। चाचा आशुतोष निगम के मुताबिक, छात्रा की हालत गंभीर है, वह कुछ खा-पी नहीं पा रही और गहरे सदमे में है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है और लोग घर से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post