उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU), प्रयागराज में आज से सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरुआत हो रही है। यह कार्यशाला 19 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।इस कार्यशाला का आयोजन UPRTOU की विज्ञान विद्याशाखा, नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय और शुआट्स के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसका मुख्य विषय है –“रिसेंट एडवांसेज इन रिसर्च टेक्निक : विकसित भारत 2047”कार्यशाला का उद्घाटन लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में होगा।
मुख्य अतिथि : प्रो. अशोक सिंह, पूर्व निदेशक, डीएटी, नई दिल्ली विशिष्ट अतिथि : प्रो. बृजेश प्रताप सिंह, आचार्य, सांख्यिकी विभाग, बीएचयू वाराणसीअध्यक्षता : प्रो. सत्यकाम, कुलपति, UPRTOU प्रयागराज इस आयोजन में देश-विदेश से आए शोधकर्ता, प्राध्यापक, विद्यार्थी और विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। सात दिनों तक विभिन्न सत्रों में रिसर्च टेक्निक से जुड़े नए आयामों और चुनौतियों पर चर्चा होगी।