उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है। यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को दो सत्रों में आयोजित होगी।सुबह का सत्र : 9:30 से 11:30 बजे तक,दोपहर का सत्र : 2:30 से 4:30 बजे तक,4.50 लाख उम्मीदवार, सिर्फ 624 पद,इस भर्ती में प्रवक्ता के 624 पद निकले हैं, जिन पर लगभग 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा अब तक चार बार स्थगित हो चुकी है, इसलिए इस बार आयोग ने तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
प्रधानाचार्यों से मांगी गई जानकारी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने परीक्षा केंद्र बनाने के लिए विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से विस्तृत जानकारी मांगी है। इसमें शामिल है विद्यालय और प्रधानाचार्य का नाम,परीक्षा केंद्र अधीक्षक की जानकारी,हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था,परीक्षार्थियों की संख्या और उसके अनुसार फर्नीचर (कुर्सी, मेज या बेंच)बिजली, जनरेटर, शौचालय, महिला शौचालय और वाहन स्टैंड की सुविधा,परीक्षा संचालन के लिए पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता,यह भी पूछा गया है कि विद्यालय पहले कभी परीक्षाओं के लिए डिबार तो नहीं किया गया साथ ही, परीक्षा केंद्र से जिला कलक्ट्रेट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुख्य सड़क की दूरी की जानकारी भी मांगी गई है।