प्रयागराज के सुदनीपुर गांव में पिछले 15 दिनों से तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं। सोमवार देर रात फिर से तेंदुआ दिखाई दिया, लेकिन सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग की टीम उसे पकड़ नहीं सकी।
तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग ने अब रोस्टर ड्यूटी शुरू कर दी है। आठ कर्मियों को दो शिफ्टों में बांटा गया है –
पहली शिफ्ट : सुबह से दोपहर तक
दूसरी शिफ्ट : शाम से देर रात तक
गांव के चारों ओर ट्रैप कैमरे और सर्च लाइट लगाई गई हैं ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।गांव में डर का माहौल है। लोग खेतों और बागानों में जाने से परहेज कर रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि कोई भी अकेले खेत में न जाए, बच्चों को घर से बाहर न भेजें,अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द ही उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ने की कोशिश की जाएगी।