प्रयागराज की नैनी जिला जेल में सोमवार को तीन दिन की छुट्टी के बाद कैदियों से मिलने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। सामान्य दिनों में मुलाकात शाम 5 बजे तक होती है, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण समय बढ़ाकर शाम 6 बजे के बाद तक कर दिया गया।मुलाकात के समय बढ़ने की जानकारी मिलने पर डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल गेट पर तैनात सिपाहियों के पास नकदी मिली। सिपाहियों का कहना था कि यह रकम मुलाकातियों से कूपन के लिए ली गई है।
हालांकि, वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने नकदी मिलने की बात से साफ इनकार किया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही “लाखों की नकदी मिलने” की खबरों को गलत बताया।आमतौर पर जेल में मुलाकातें चार शिफ्ट में कराई जाती हैं, लेकिन सोमवार को बढ़ाकर सात शिफ्ट करनी पड़ीं। निरीक्षण के दौरान डीआईजी को अधिकारियों के जवाब संतोषजनक नहीं लगे, इसलिए उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।